भारत निर्वाचन आयोग ने धामी मतदान केंद्र को शिफ्ट करने की दी अनुमति

राजकीय प्राथमिक पाठशाला घंडल होगा नया मतदान केंद्र

उज्जवल हिमाचल। शिमला
जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने जिला शिमला के एक मतदान केंद्र के स्थान को बदलने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा मतदान केंद्र 64/78 राजकीय डिग्री कॉलेज धामी को प्राकृतिक आपदा के चलते असुरक्षित घोषित किया गया थाजिस वजह से इसे राजकीय प्राथमिक पाठशाला घंडल में बदलने का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि नया मतदान केंद्र उसी मतदान क्षेत्र में स्थित है और मौजूदा मतदान केंद्र से केवल 50 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि नया मतदान केंद्र भूतल पर स्थित है और इसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें