किसानों को मिलेगा उदय एप ड्रोन से नैनो उर्वरक छिड़काव की सुविधा

नैनो उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रशिक्षण शिविर कर आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

इफको कांगड़ा द्वारा जिला कांगड़ा की नगरोटा बगवां, रैत, कांगड़ा धर्मशाला खण्डों की सहकारी समितियों एवं उनसे सम्बंधित प्रगतिशील किसानो के लिए सेराथना कृषि सहकारी समिति में नैनो उर्वरकों के उपयोग जागरूकता पर आधारित “विक्रेता एवं प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की 30 सहकारी समिति के प्रतिनिधियों सहित 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इफको के राज्य विपणन प्रबंधक भुवनेश पठानिआ एवं डेलिगेट एवं हिमफैड निदेशक करण ओबेरॉय सहित सहकारी समिति सेराथाना के प्रधान राजेश कुमार एवं इफको के क्षेत्र अधिकारी श्रेय सूद सहित परविंदर सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मुख्य रूप से सम्बोधित करते इफको के राज्य विपणन प्रबंधक भुवनेश पठानिआ द्वारा विश्व प्रथम निर्मित एवं बेहतर तरल नैनो यूरिया + एवं भारत सरकार द्वारा स्वीकृत नैनो डीएपी पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। नैनो यूरिया + आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है जिसमें अब 20 प्रतिशत नाइट्रोजन पौधों में बेहतर पैदावार के उपलब्ध है एवं एक पर्यावरण हितैषी विकल्प भी है। एवं इफको के डेलिगेट द्वारा भी किसानो को सम्बोधित करते हुए उन्हें कृषि में नवीनतम तकनीकों पर आधारित उत्पादों जैसे : नैनो यूरिया तरल एवं विभिन जल विलय उर्वरकों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की एवं भविष्य में नैनो उत्पादों मदद से बहुमूल्य मुद्रा की अनुदान के रूप में बचत के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। नैनो DAP (तरल) फसल की पैदावार बढ़ाने और पारंपरिक NPK (12:32:16) एवं DAP खाद के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करके किसानों की आय में सुधार करने में अहम् भूमिका रखेगा।

अधिकारीयों ने भी इफको की इस पहल को किसानो के हित में बताते हुए नैनो उर्वरकों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया। एवं हाल ही में इफको द्वारा क्षेत्र में प्रदान किये गए कृषि ड्रोन एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल को फसलों में नैनो उर्वरकों के छिड़काव हेतु चयनित ग्राम उद्यमी प्रज्वल शर्मा का भी परिचय करवाते हुए किसानो को ड्रोन बुकिंग के लिए इफको किसान उदय एप का भी डेमो दिया गया। किसान उदय ऐप के माध्यम से अब अपने खेतों में सामान्य शुल्क पर स्प्रे करवाया जा सकेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें