सुशासन सूचकांक में प्रथम आने पर जिला कांगड़ा को मिली पुरस्कार राशि की पहली किश्त

District Kangra got first installment of prize money for coming first in Good Governance Index
सुशासन सूचकांक में प्रथम आने पर जिला कांगड़ा को मिली पुरस्कार राशि की पहली किश्त

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
जिला सुशासन सूचकांक में जिला कांगड़ा को प्रदेश में वर्ष 2020-21 के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ था। प्रथम पुरस्कार में मिलने वाले 50 लाख में से 12 लाख 50 हजार की पहली किश्त जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में प्राप्त राशि के सदुपयोग के लिए विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने प्राप्त धनराशि के सदुपयोग के लिए विभिन्न विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त राशि को जलशक्ति विभाग, डीआरडीए, जिला सूचना कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों को आवश्यकता अनुसार देने के निर्देश दिए। जानकारी के बता दें कि जिला सुशासन सूचकांक की रिपोर्ट 8 मुख्य विषयों, 19 फोकल बिन्दुओं और 76 संकेतकों पर एकत्रित डाटा के आधार पर तैयार की गई थी।

यह भी पढ़ेंः सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परागपुर में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

डीसी ने कहा कि जिले को यह सम्मान मिलना पूरी टीम के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में और सुधार के लिए आवश्यक कदम भी उठाये जा सकेंगे।
उन्होंने जिला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर प्रशासन प्रदान करने के लिए निरंतर बेहतर कार्य करते रहने का आह्वान किया, ताकि जिला की उच्च रैंकिंग को बरकरार रखा जा सके। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी अधिकारी स्वर्ण लता ने बताया कि आर्थिक सलाहकार डॉ. विनोद राणा के मार्गदर्शन में इस प्रोगाम को चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने के लिए सभी विभाग अपने कार्यों की जानकारी और उससे संबधित डाटा को भविष्य में भी समय पर उपलब्ध करवाने का प्रयास करें।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।