उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण योजना की बैठक का हुआ आयोजन

District level environment planning meeting was organized under the chairmanship of Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण योजना की बैठक का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। शिमला
बॉयोमीट्रिक वेस्ट मैनेजमेंट की अनुपालना को जिला में सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय पर्यावरण योजना की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि बॉयोमीट्रिक वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 1217 स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में सीटीई स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें से 1203 संस्थानों को नियमों के तहत प्राधिकरण अनुदान उपलब्ध करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः निजी स्कूल हर वर्ष मनमर्जी से बढ़ा रहे फीस, वर्दी, किताबो की कीमतों में भी 30 प्रतिशत वृद्धि

उन्होंने बताया कि शेष बचे 14 संस्थानों जिसमें नागरिक अस्पताल ठियोग, चौपाल, कोटगढ़, सराहन, सुन्नी, जुन्गा, कुमारसेन, रामपुर बुशैहर, कोटखाई, ननखड़ी, चिढ़गांव, तकलेच, धामी, जलोग इत्यादि सरकारी अस्पतालों में सीटीई स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 28 फरवरी, 2023 तक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीई लेने तथा 15 मार्च, 2023 तक सीटीओ (कन्सेंट टू ऑपरेट) का संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि संबधित अधिकारी इन निर्देशों का पालन नहीं करते, तो राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नियमों के तहत कार्यवाही अमल में लाए।

इस अवसर पर राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लैब प्रभारी डॉ. प्रवीण शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.आर. ठाकुर तथा ओएसडी स्वास्थ्य सेवा सुनीता शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सवांददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।