उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना द्वारा एचआईवी/ एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत जिला ऊना के विभिन्न महाविद्यालयों व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित रेड रिबन क्लबों के माध्यम से मंगलवार को अम्ब कस्बे में जिला स्तर की मैराथन प्रतियोगिता “ रेड रन “ का आयोजन किया गया । यह मैराथन स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर अठमा रोड होते हुए वापिस स्कूल ग्राउंड में समाप्त हुई । इस दौरान 17 युवाओं और 14 युवतियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की । इस प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय मैराथन विधा में अपनी सहभागिता करेंगे।

इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को अलग-अलग क्रमशः 2500 रुपये , 2000 रुपये व 1500 रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे , वहीं सांत्वना वाले चार छात्र – छात्राओं को 700 -700 रुपयों से नवाजा जाएगा । छात्रों में राजकीय महाविद्यालय ऊना के नवजोत सिंह प्रथम व अरुण पठानिया द्वितीय स्थान पर रहे और महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब के अभिषेक सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसी महाविद्यालय के प्रिंस राणा और राजकीय महाविद्यालय दौलतपुरपुर चौक के आर्यन कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

छात्राओं में राजकीय महाविद्यालय ऊना की रवीना कुमारी प्रथम व निधि ठाकुर द्वितीय व महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब की पायल तृतीय स्थान पर रही । जबकि इसी महाविद्यालय की संजीवना कुमारी और राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक की संजीवना कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा जाएगा । ये सभी पुरस्कार राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ के मौके पर दिए जाएंगे । आज विजेताओं को केवल गोल्ड , सिल्वर व ब्रौंज मेडल दिए गए । इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ऊना जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मा रहे।

उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया और विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया । इसके अलावा इस अवसर पर जोनल अस्पताल ऊना के एमएस डॉक्टर संजय मनकोटिया , जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विशाल ठाकुर , नागरिक अस्पताल अंब के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव गर्ग , जन स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी गोपाल कृष्ण , नरेंद्र सिंह कंवर , राजेश शर्मा सुनील दत्त और विभिन्न महाविद्यालयों व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के रेड रिबन क्लबों के नोडल अधिकारियों ने भी भाग लिया इस मैराथन प्रतियोगिता के माध्यम से मुख्य अतिथि ने एचआईवी एड्स पर नशीली युवाओं के दुरुपयोग को रोकने, सुरक्षित व जिम्मेदार यौन व्यवहार को प्रोत्साहित करने एचआईवी एड्स से संबंधित सेवाओं को बढ़ावा देने और बुनियादी ज्ञान बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया । साथ ही एचआईवी / एड्स के प्रति व्यापक जन जागरूकता का प्रचार प्रसार भी इस अवसर पर किया गया





