नगरोटा बगवां के जिला स्तरीय लिदबड़ मेले का कल से आगाज

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
कांगड़ा के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) में ऐतिहासिक तीन दिवसीय व जिला स्तरीय लिदबड मेले (Lidhwar mela) का आगाज होने जा रहा है। नगरोटा बगवां में पत्रकारों से एसडीएम एवं मेला कमेटी के चेयरमैन मुनीष शर्मा ने बताया कि माता नारदा शारदा को समर्पित ऐतिहासिक तीन दिवसीय लिदबड मेला 25 से 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

प्रथम दिवस इस मेले का उद्घाटन मेला कमेटी के चेयरमैन एवं एसडीएम नगरोटा मुनीष शर्मा करेगें। एसडीएम कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे मेले संबधी कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। दोपहर 1 बजे के करीब मुख्यतिथि शहर के नागरिकों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ झंडे की रस्म अदा करने के लिए शोभायात्रा की शुरुआत करेंगे।

शोभायात्रा माता नारदा शारदा मंदिर एवं श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद झंडे की रस्म अदा करने के लिए कुश्ती अखाड़े में झंडा स्थापित करेंगे तथा 2 बजे के करीब कुश्तियों का शुभारंभ करेंगे। मेले के दूसरे दिन उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ेंः सही समय में टीकाकरण न होने पर बच्चों की ग्रोथ पर पडता है असरःएडीसी

मेले के आखिरी दिन 27 मार्च को नगरोटा बगवां के विधायक एवं पर्यटन विभाग के उपाध्यक्ष कैबिनेट रेंक मंत्री आरएस बाली बतौर मुख्यतिथि भाग लेंगे तथा विजेता व उपविजेता पहलवानों को इनाम वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र नगरोटा बगवां के प्रांगण में 26 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करवाया जाएगा।

जिसमें जाने माने गायक अपनी मधुर प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोहेगे। हर वर्ष की भांति वालिया परिवार मेला कुश्ती हेतु 51 हजार रुपए का सहयोग करेगे। विजेता पहलवान को 51 व उप विजेता को 31 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को चकाचोंद रखने हेतु सादे कपड़ों में एवं काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 27 मार्च को निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में लोगो को मीठा जल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही माता नारदा शारदा के प्रांगण में 25 से 27 मार्च तक विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा।

संवाददाताः नीरज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।