सोलन में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सेवा , सुरक्षा ,संस्कार के उद्देश्य से 10 जनवरी को सोलन जिला के परवाणु में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन बजरंग दल द्वारा आयोजित किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक युवाओ को त्रिशूल शिक्षा दी जाएगी ताकि युवाओं को सनातन धर्म के बारे विस्तृत जानकारी दी जा सके। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने सोलन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्य्क्ष मनोज कुमार ने बताया कि 1000 युवाओं को त्रिशूल दीक्षा देने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस त्रिशूल दीक्षा को देने का मुख्य उद्देश्य सेवा , सुरक्षा, संस्कार युवाओ को देना है ताकि सनातन धर्म से अधिक से अधिक युवाओ को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी हिन्दू इस त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम में भाग ले सकता है।