उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
भयंकर गर्मी के चलते ऊना जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 19 और 20 जून को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश प्री-प्राइमरी और प्राइमरी पाठशालाओं के साथ साथ सभी माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के लिए भी लागू होंगे। जिला दंडाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने अत्यधिक गर्मी के चलते छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि गर्मी की भयंकरता से छात्रों के स्वास्थ्य सुरक्षा और किसी भी आपात स्थिति से बचाव के लिए एहतियाती उपाय के रूप में जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 19 और 20 जून को बंद रखने का फैसला लिया गया है। इस दौरान स्कूलों को बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए डिजिटल माध्यमों के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं।