कांगड़ा के स्वर्णकार 15 अगस्त से मनाएंगे वार्षिक छुट्टियां

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के स्वर्णकार 15 अगस्त से वार्षिक छुट्टियां मनाएंगे। आज डुंगा बाजार मे स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में फैसला लिया गया कि कांगड़ा के स्वर्णकार 15 अगस्त से 17 अगस्त तक वार्षिक छुट्टियां मनाएंगे। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लक्की मल्होत्रा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। अजय वर्मा ने बताया कि वार्षिक छुट्टियों के दौरान जो भी स्वर्णकार व्यापारिक संस्थान खोलेगा उसे पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीं बैठक में फैसला लिया गया कि स्वर्णकार और उनके परिवारों में आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन लाल वर्मा, शिव वर्मा, राकेश बाबा, कमल मल्होत्रा, नरेश बांका, विजय परवान, राजेश, बॉबी, आशुतोष, भोला, शिपक वर्मा, नवीन, रामस्वरूप वर्मा, सहित अन्य उपस्थित रहे। छुट्टियों मे कांगड़ा, पुराना कांगड़ा, दौलतपुर, गग्गल, 53 मील, जमानाबाद और साथ लगते क्षेत्रों के स्वर्णकार भी शामिल होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...