- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

पंचायती कार्यों में गड़बड़ी, तो रूका कार्य

Must read

एस के शर्मा। बड़सर

लॉक डाउन के चलते सरकार ने कुछ शर्तों के तहत पंचायतों में काम की गति में तेजी लाने के लिए मंजूरी तो दे दी है लेकिन अभी भी कई जगह नियमों की अवहेलना करते हुए पंचायती कार्यों में गड़बड़ी पाये जाने की शिकायतें लगातार जारी हैं। पंचायत प्रतिनिधियों की इस कार्यप्रणाली से आम जनता आहत हो रही है। एक तो प्रवासियों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है दूसरी तरफ गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत उसनाड़ कलां में 14वें वित्त आयोग के तहत वार्ड नम्बर 3 में नयारी नाले से लेकर नारा (दुधार) गांव में 3 मई से पक्के रास्ते का काम शुरू किया गया है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

जिसमें प्रवासी काम कर रहे हैं। वार्ड नंबर तीन के मनरेगा जॉब धारकों ने बताया कि बाहर से लोग काम कर रहे हैं जबकि पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें काम नहीं दिया है। शिकायत के आधार पर मौके पर बिना सोलिंग के रास्ते को पक्का किया जा रहा है। बिना मास्क व सामाजिक दूरी का भी उलंघन किया जा रहा है। स्थानीय गांववासियों ने रास्ते के काम मे हो रही गड़बड़ी की जांच की मांग की है। वहीं ग्राम पंचायत प्रधान लीला देवी ने बताया किलॉक डाउन के बाद काम रुक गए थे। कार्य दोबारा शुरू किया गया है इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बीडीओ बिझड़ी केदारनाथ पांडे ने बताया कि प्रवासी काम कर रहे थे उन्हें हटाया गया है तथा काम को भी रोक दिया गया है। वाकि सबंधित जेई को मौका देखने भेजा है। उनकी रिपोर्ट के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: