त्रासदी में बेसहारा बच्चों के लिए सहारा बना दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट

उज्जवल हिमाचल। मंडी

देश व प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर एक बार फिर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर ने सहायता के हाथ बढ़ाए हैं। दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से आपदा में बेसहारा हुए बच्चों को संस्थान में भेजने की अपील की है। जानकारी देते हुए दिव्य मानव ज्योति सेवा ट्रस्ट डैहर के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित अरूण प्रकाश आर्य ने कहा कि बीते तीन दशकों से संस्थान असहाय व बेसहारों की सेवा में समर्पित है और यह कार्य निरंतर जारी है।

आपदा के संकट की इस घड़ी में संस्थान के द्वार जरूरतमंद बच्चों के लिए हमेशा से खुले है। उन्होंने आमजन से ही प्राकृतिक आपदा ग्रस्त लोगों की किसी न किसी सूरत में मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संस्थान में 95 बच्चे रहते हुए शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं संस्थान में प्राकृतिक आपदा में अकाल मृत्यु का ग्रास बने लोगों की आत्मिक शांति के लिए गायत्री पाठ करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। अरूण प्रकाश आर्य ने प्रदेशवासियों से इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार और प्रभावित परिवारों का सहयोग करने का आग्रह किया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें