400 मीटर दौड़ में स्थानीय कन्या पाठशाला की छात्रा दीया ठाकुर प्रथम

अंडर-19 वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

Diya Thakur, a student of local girls' school, first in 400 meters race
400 मीटर दौड़ में स्थानीय कन्या पाठशाला की छात्रा दीया ठाकुर प्रथम

जोगिंद्रनगरः राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिंद्रनगर में शुक्रवार को अंडर-19 छात्र एवं छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील ठाकुर ने की। जिला भर से आए 234 खिलाड़ियों ने इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर सुनील ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने छात्र एवं छात्राओं को खेल के महत्व व जीवन में अनुशासन में रहने के बारे में विस्तार से बताया। 3 दिन तक चलीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंतिम परिणाम इस तरह रहे।

100 मीटर दौड़ में भराडू स्कूल के साहिल ठाकुर प्रथम, नितिन कुमार चौंतड़ा पाठशाला के द्वितीय व करण चौधरी बीएमपीएस पाठशाला सुंदर नगर के तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 200 मीटर में साहिल ठाकुर भराडू प्रथम, अनीश ठाकुर द्वितीय, अतुल ठाकुर बीएमपीएस सुंदर नगर तीसरे स्थान पर रहे।

400 मीटर दौड़ में भूपेश हटकर पाठशाला के प्रथम लोकेश कुमार, देहर पाठशाला के दूसरे व इसी पाठशाला के आशीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में रोहित लड़भडोल प्रथम, सुरेश कुमार थोना पाठशाला के दूसरे, करण कुमार गोहर स्कूल के तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह छात्रा वर्ग में, 100 मीटर रेस में कन्या पाठशाला की छात्रा कल्पना प्रथम, चौंतड़ा की मीनाक्षी दूसरे व ममता कुमारी कन्या पाठशाला की तीसरे स्थान पर रहीं।

इसी तरह 200 मीटर दौड़ में कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर की छात्रा कल्पना प्रथम, दीया ठाकुर दूसरे व मीनाक्षी चौंतड़ा स्कूल की तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में स्थानीय कन्या पाठशाला की छात्रा दीया ठाकुर प्रथम, ममता कुमारी दूसरे व प्रीति चौंतड़ा स्कूल की छात्रा तीसरे स्थान पर रहीं। 800 मीटर दौड़ में कशिश स्थानीय कन्या पाठशाला की प्रथम, इसी पाठशाला की मन्नत ठाकुर दूसरे व खुशबू तीसरे स्थान पर रहीं।

1500 मीटर में अंशुल भराडू प्रथम, नैंसी कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर की दूसरे व मन्नत तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह छात्र वर्ग में हाई जंप में लोकेश कुमार देहर प्रथम, आशीष जसवाल लड़भडोल दूसरे, विकास भारद्वाज क्रीसेंट स्कूल के तीसरे स्थान पर रहे।

शाटपुट में राजेश कुमार थाना पाठशाला के प्रथम, अरविंद चौतड़ा पाठशाला के द्वितीय व अभय कुमार छात्र स्कूल जोगिंद्रनगर के तीसरे स्थान पर रहें। डिस्कस थ्रो में आदित्य टिकरू पाठशाला के प्रथम, दीक्षांत हराबाग के दूसरे, राजेश कुमार थोना पाठशाला के तीसरे स्थान पर रहे।

जैवलिन थ्रो अनिल कुमार टिकरू के प्रथम, कार्तिक भराडू दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह छात्रा वर्ग हाई जंप में दीया ठाकुर कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर की प्रथम, चकिता वर्मा लड़भडोल दूसरे स्थान पर रहीं व बस्सी स्कूल की श्रेया तीसरे स्थान पर रहीं।

शॉटपुट में लड़भडोल की साक्षी प्रथम, कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर की स्वाति दूसरे और इसी पाठशाला की छात्रा अंकिता तीसरे स्थान पर रहीं। डिस्कस थ्रो में लड़भडोल की साक्षी कुमारी प्रथम, कन्या पाठशाला की छात्रा पायल दूसरे व स्वाति तीसरे स्थान पर रहीं।

डिस्कस थ्रो में कन्या पाठशाला की दीया ठाकुर प्रथम, टिकरू पाठशाला की अंजली द्वितीय व कन्या पाठशाला की गारवरिश तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में जिला भर के डीपीई व आसपास के सभी प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर हिस्सा लिया।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।