मानवता की धड़कन परियोजना के तहत डॉक्टर दिवस समारोह

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

डॉक्टर हमारे लिए भगवान के समान हैं। उनकी सेवा और समर्पण को सम्मानित करते हुए, आई डब्ल्यू सी नूरपुर ने आज जासुर में सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज के निवास पर डॉक्टर दिवस मनाया। डॉ. भारद्वाज को सम्मानित किया गया। उन्होंने हमारे काम की सराहना की।

आई डब्ल्यूसी नूरपुर 307 नूरपुर के क्लब अध्यक्ष शालू महाजन, क्लब चार्टेड प्रेसिडेंट सोनिया महाजन, क्लब सचिव रजिता महाजन, शांता, सुषमा, दीपिका महाजन, सीमा, पूनम, सुमन ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें