उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सकों ने एक 25 वर्षीय युवक की आवाज नली को जोड़कर युवक को बात करने योग्य बनाया है। इस जटिल ऑपरेशन करने में कान नाक और गला विभाग के विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 25 वर्षीय लड़के की आवाज नली कट गई थी और अस्पताल में उपचाराधीन था। ईएनटी विभाग के विशेषज्ञों ने एचओडी डॉ. एसएस डोगरा तथा अमित सैनी के नेतृत्व में युवक का ऑपरेशन किया। डॉ. एस एस डोगरा व डॉ. अमित सैनी ने बताया कि सबसे पहले इस मरीज के गले में सांस लेने के लिए एक जगह बनाई और सांस लेने की नली को जोड़ा।
यह भी पढ़ेंः स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तिथि
उन्होने बताया कि यह ऑपरेशन सफल रहा। इससे पहले इस तरह के ऑपरेशन आईजीएमसी शिमला, मेडिकल कॉलेज टांडा और पीजीआई चंडीगढ़ में ही होते थे। लेकिन विभागीय टीम ने हमीरपुर में ही इस लड़के को ऑपरेशन करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अब युवक का ऑपरेशन करने में सफलता प्राप्त की। अब युवक की आवाज लौट आई है अब युवक बोल सकता है। हालांकि अभी तक मरीज को छुट्टी नहीं दी गई है अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी में है। वहीं जब मरीज से बात की गई तो उसने अपना नाम बताया और काफी खुश मरीज नजर आ रहा था उसने कहा कि आवाज लौटाने से वह काफी खुश है। वहीं उसने डॉक्टरों का भी धन्यवाद किया।
इस बारे में एसएम डॉ. रमेश चौहान ने कहा कि विभागीय टीम ने काफी जटिल ऑपरेशन करने में सफलता प्राप्त की है । इसके लिए सभी डॉक्टर बधाई के पात्र हैं। विभागीय टीम में ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ एसएस डोगरा, डॉ. अमित सैनी, डॉ. भारती, डॉ. मनीषा और एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. मंजीत, डॉक्टर सुनील और डॉक्टर निशा शामिल रहे। डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में ऐसा ऑपरेशन पहली बार किया गया है।