उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। हमीरपुर
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र सिंह डोगरा ने सुजानपुर विधानसभा की खैरी पंचायत के रिहालां थाथी गांव के लोगों के आग्रह पर पूरे गांव को सैनेटाईज्ड किया तथा प्रत्येक घर को हैंड सैनेटाईजर भेंट किए। रविन्द्र सिंह डोगरा ने बताया के उनकी गांव-गांव हर घर सैनेटाईज करने की मुहिम के बारे में जब गांव के रवि राणा को पता लगी तो उन्होंने मेरे से संपर्क किया और गांव को सैनेटाईज्ड करने में मदद करने को कहा। रविन्द्र सिंह डोगरा ने बताया के यह गांव जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर हमीरपुर- कांगड़ा – मण्डी जिलों कि सीमा के ऊपर की तरफ़ सुजानपुर तहसील के अंतर्गत खैरी पंचायत में आता है। क्योंकि यह गांव अमर शहीद अश्विनी कुमार पुत्र लच्छी राम का है, जिन्होंने वर्ष 2004 में देश की रक्षा में अपनी शहादत दी थी।
रविन्द्र सिंह डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया के अश्वनी कुमार सन् 1999 को 28 पंजाब में भर्ती हुए थे तथा वर्ष 2002 में दो वर्ष के लिए शहीद अश्विनी कुमार की तैनाती बाईस राष्ट्रीय राइफल्स के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर में हुई। इसी दौरान 11 मार्च 2004 को बारामूला में आतंकवादियों के हमले में वह शहीद हो गए परंतु थाथी गांव के इस वीर सपूत ने शहीद होने से पहले अपनी हिम्मत से दो आतंकवादियों को मार गिराया था, जिसके लिए अश्विनी कुमार को वीरता पुरस्कार दिया गया था। डोगरा ने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के गांव को सैनेटाईज करके मुझे बहुत खुशी हो रही है और आने वाले दिनों में भी इस गांव में हमारी सेवाएं जारी रहेंगी।