दून के विधायक ने 45 विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Doon MLA holds review meeting with officials of 45 departments

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

दून विधायक राम कुमार ने आज उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ के कार्यालय में उपमण्डल स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने वर्तमान में चल रही योजनाओं के लिए जारी बजट, बजट की बकाया राशि और जो योजनाएं प्रगति पर है, या जिन योजनाओं का उद्घाटन हो चुका है उनके सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से ब्यौरा लिया गया।

वहीं, विधायक राम कुमार ने सभी अधिकारियों को कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहिए जिसके लिए सरकार वचनबद्ध है।

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो योजनाएं उनके समय से लंबित पड़ी है उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो योजनाएं प्रगति पर चल रही है उनका लक्ष्य निर्धारित कर समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि योजनाओं का नियमित निरीक्षण करते रहें ताकि कार्य की गुणवत्ता मे पारदर्शिता बनी रहे।

यह भी पढ़ेंः कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए हिमाचल क्रिकेट टीम ने कसी कमर

उन्होंने कहा कि जो भी बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ क्षेत्र के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी उन योजनाओं पर अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार पूरी तरह से अपनी जनता के लिए समर्पित है और जनता के लिए काम करना ही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से डेंगू के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

उन्होंने जेबीआर के एम डी को निर्देश दिए कि वह बद्दी के आस पास के क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बंद अथवा अधूरे ट्यूबलो को पुनः शुरू किया जाए ताकि लोगों को पेयजल/सिंचाई की सुविधा मिल सके। उन्होंने एमसी बद्दी को समय अवधि में नक्शे पास करने के निर्देश भी दिए। उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने विधायक का स्वागत करने के उपरांत बैठक का संचालन किया।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।