राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गई एल्बेंडाजोल व विटामिन-ए की डोज

Dose of Albendazole and Vitamin-A given to children on National Worm Liberation Day
01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्वस्थ रखने के मकसद से दी गई एल्बेंडाजोल व विटामिन-ए की डोज

बिलासपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के खास मौक़े पर बिलासपुर ज़िला में भी 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्वस्थ रखने के मकसद एल्बेंडाजोल व विटामिन-ए की डोज दी गई है। गौरतलब है कि छोटे बच्चों के पेट में अकसर कीड़ें होने की समस्या रहती है, जिसके चलते जो भी खाते हैं, उनके शरीर पर नहीं लग पाता है और शरीर में कमजोरी आने लगती है व खून की कमी होने का भी खतरा बन जाता है।

जिसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को साल में दो बार एल्बेंडाजोल व विटामिन ए की डोज दी जाती है, ताकि बच्चे शारीरिक कमजोरी व खून की कमी का शिकार ना हो सके।

यह भी पढ़ें : शिवालिक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

वहीं इस अभियान के तहत बिलासपुर जिला के विभिन्न स्कू लों व आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 01 से 19 वर्ष के 1,04,224 पात्र बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां दी जा रही हैं। जबकि 01 से 05 वर्ष के 26,287 बच्चों नन्हें बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है। यही नहीं इस अभियान के तहत अगर कुछ बच्चे छूट भी जाते हैं तो उन्हें 25 नवंबर को एल्बेंडाजोल व विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।

इस बात की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर परविंदर सिंह का कहना है कि समय रहते आंगनवाड़ी केंद्रों व स्कूलों में एल्बेंडाजोल व विटामिन-ए की खुराक पहुंचा दी गयी है, ताकि सभी पात्र बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के इस मौके पर खुराक मिल सके और बिलासपुर जिला के बच्चे कमजोरी व खून की कमी का शिकार ना हो सके।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।