डॉ अभिनीत शर्मा ने ब्यूटी पार्लर संचालकों को दिया प्रशिक्षण

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

सिविल अस्पताल घुमारवीं में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डॉ अभिनीत शर्मा ने सामाजिक दूरी बनाते हुए ब्यूटी पार्लर को कोविड-19 के बारे में प्रशिक्षण दिया कि दुकान खोलने पर हमें कोरोना से बचने के लिए क्या सावधानियां रखनी होगी। डॉ अभिनीत शर्मा ने बताया कि दुकान के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनीटाइजर रखना होगा।

दुकान में कुर्सियों के बीच में डेड मीटर की दूरी रखनी होगी सैलून में कचरा नहीं होना चाहिए न ही बेटिंग एरिया होगा, हैंड वाश बेसिन उपलब्ध होना चाहिए, डॉ शर्मा ने बताया कि डिस्पोजेबल दस्ताने, मास्क, साफ कपड़ा, गाउन या एप्रन का प्रयोग काम करते बार प्रयोग करें। दुकान में एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट के साथ पोछा लगाने की सलाह दी, ताकि कोरोना वायरस से अपने आपको और लोगों को बचाया जा सके।

डॉ शर्मा ने कहा कि खांसी, बुखार, सांस की बीमारी के लक्षणों वाले ग्राहकों की सेवा पर प्रतिबंध रखने को सलाह दी। डॉ शर्मा ने प्रशिक्षण देते हुए सरकार की तरफ से आई सभी प्रकार के दिशा-निर्देश के बारे में बिस्तार पूर्वक बताया। इस प्रशिक्षण में ब्यूटी पार्लर की प्रधान प्रोमिला शर्मा ने भी पार्लर को ब्यूटी पार्लर का काम करने के टिप्स दिए। इस अवसर पर डॉ अंकिता चंदेल, डॉ गरिमा खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल, स्वास्थ्य कर्मचारी संजीव शर्मा व लगभग 72 ब्यूटी पार्लर उपस्थित थी।