अम्बेडकर मिशन सोसाइटी ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि

Dr. Ambedkar Mission Society. A tribute to Bhimrao Ambedkar
अम्बेडकर मिशन सोसाइटी ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि

चंबाः आज भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चंबा, श्री गुरु रविदास सभा चंबा, अम्बेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चंबा, बाल्मीकि सभा चंबा व अम्बेडकर यूथ कल्ब चंबा के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन बाबा साहिब की प्रतिमा के समक्ष किया गया।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला कॉलेज में मृदा संरक्षण को लेकर किया छात्रों को जागरूक

उक्त जानकारी देते हुए अम्बेडकर मिशन सोसाइटी चंबा के अध्यक्ष शिवकरण चंद्रा ने कहा कि विश्व ज्ञान के प्रतीक, बोधिसत्व, महामानव, भारत के संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ भीम राव अम्बेडकर, 6 दिसम्बर 1956 को इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे। उन्होंने दलितों, शोषितों, महिलाओं, मज़दूरों व समाज के सभी वर्गों को उनके वंचित अधिकार दिलवाए। समाज में समानता, समरसता व बराबरी का अधिकार दिलवाने में बाबा साहिब का योगदान अतुल्य एवम अनुकरणीय है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।