डॉ. अश्वनी अवस्थी ने राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स की हैमर थ्रो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

डॉ. अश्वनी अवस्थी ने राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स की हैमर थ्रो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
महाविद्यालय इंदौरा में तैनात सह-आचार्य (शारिरिक शिक्षा) डॉ. अश्वनी अवस्थी ने वाराणसी (उतर प्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए हैमर थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भी रजत पदक हासिल किया।

यह भी पढ़ेंः डलहौजी बाल्मीकि चैरिटेबल ट्रस्ट ने एसडीएम को कार्यभार संभालने के लिए दी शुभकामनाएं

डॉ. अश्वनी अवस्थी का चयन इस वर्ष दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियन मास्टर्स गेम्स के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. अश्वनी अवस्थी को बधाई दी है व उम्मीद जताई है कि दक्षिण कोरिया में होने वाली एशियन मास्टर्स गेम्स में भी वह शानदार प्रदर्शन करके प्रदेश का नाम रोशन करेगें।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।