उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
डॉ प्रदीप कुमार जो कभी डीएवी कॉलेज कॉंगड़ा में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष तथा केएलबी डीएवी पालमपुर में प्रिसींपल के पद पर कार्यरत रहे, उन्हें इंडियन इक्नोमिक एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी का सदस्य र्निविरोध चुना गया। यह चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर डॉ डीके अस्थाना भूतपूर्व मैनेजर इंडियन ओवरसिज बैंक (अलीगढ़) के द्वारा ऑनलाईन करवाया गया।
डॉ प्रदीप कुमार ने अर्थषास्त्र में 46 पुस्तकें लिखी है तथा उन्होंने 35 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय कान्फ्रैंस तथा सेमिनार में प्रस्तुत किए हैं। इनमें से अधिकतर शोध पत्र विभिन्न जनरल तथा पुस्तकों में छप चुके हैं। इस समय उनके अंर्तगत 3 विधार्थी अर्थशास्त्र में पीएचडी कर रहे हैं। उन्हे इक्नोमिक ग्रोथ सोसाईटी तथा अंतरराष्ट्रीय बिजनेस कॉउसिंल की ओर से राष्ट्रीय विधा सम्मान पुरस्कार तथा भारत विद्या रतन आवार्ड भी मिल चुके हैं।
इन्ही सफलताओं को देखते हुए उन्हें नीलम यूनिवर्सिटी कैथल (हरियाणा) में डीन एवं प्रोफेसर ऑफ इक्नोमिक्स के पद पर आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर आईईए के प्रधान डॉ घनष्याम , उपप्रधान डॉ प्रमोद अग्रवाल, सचिव डॉ दिनेष तथा कोषाध्यक्ष डॉ इंदु तथा अन्य गणमान्य सदस्यों ने डॉ प्रदीप कुमार को बधाई दी।