उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
क्षेत्रीय दल गठबंधन द्वारा घोषित प्रत्याशी डॉ. संजीव गुलेरीया ने कहा कि कोई नेता कह रहा है कि मेरे जीते-जी आरक्षण जस का तस रहेगा और कोई अन्य नेता आरक्षण बढ़ाएंगे जनसभाओं में बोल रहा है। जनता अपने निजी स्वार्थ के लिए ताली पीटने का काम कर रही है। डाक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि जनता देश हित में इन नेताओं को वोट के माध्यम से जबाव देने का साहस नहीं दिखा पा रही कि आरक्षण से ज्यादा रोजगार संसाधन विकसित क्यों नहीं कर रहे, रोजगार गारंटी योजना क्यों नहीं लागू कर रही सरकारें, इस विषय पर एक भी राजनीतिक पार्टी गंभीर नहीं है।
डाक्टर संजीव गुलेरीया ने जनता से आग्रह किया कि महंगाई भ्रष्टाचार को रोकने में असफल रहने वाले दलों को, रोजगार देने में, सरकारी नोकरी और पुरानी पेंशन देने में नाकाम रहने वाले राजनीतिक पार्टियाें को एक जून को होनेवाले चुनाव में हार का स्वाद चखाएं और पढ़े-लिखे युवाओं को इस बार अपना वोट देकर सांसद चुनें।