मोदी सरकार गंदा काम करने वाले आरोपियों के लिए मृत्यु दंड का जल्द करे प्रावधान

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

आयुष्मान रिटायर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरिया ने आज नूरपुर में एक प्रेस वार्ता में कहा कि कलकत्ता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दूर्राचार और हत्या का मामला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ. संजीव गुलेरिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. विपन महाजन ने केन्द्रीय सरकार से मांग की है कि मोदी सरकार बलात्कारियों के लिए मृत्यु दंड का प्रावधान करे और संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस बिल को पास करे और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि 2012 से लेकर 2024 तक अनगिनत बलात्कार की घटनाएं घटित हो रही हैं और देश में लोग मोमबत्तियां जलाकर प्रर्दशन कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉक्टर जितेन्द्र गुप्ता, डॉ नरेन्द्र मोदगिल, डॉक्टर पवन शर्मा, डॉ ओके जैदका, डॉक्टर शशि, डॉक्टर राजीव सौंधी, डॉक्टर राजकुमार, डॉक्टर जितेन्द्र कुमार, डॉ. विजय कुमार, डॉक्टर अशोक शर्मा उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...