उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस नेगेटिव होने पर जिला मंडी के जोगिंद्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत द्रुबल और सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत देव ब्राड़ता कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर द्वारा मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन में इसकी पुष्टि की गई है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अब यहां भी अब लोगों को अन्य क्षेत्रों की तरह रियायतें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोग छूट की अवधि में अपने घरों से निकल कर खरीददारी कर सकेंगे।