राष्ट्रीय ड्रैगन चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश के ड्रैगंस तैयार

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

कर्नाटका राज्य में आगामी 19 से 21 फरवरी तक होने वाली राष्ट्रीय ड्रैगन चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश के ड्रैगंस को तैयार कर लिया गया है बिलासपुर की गोविंद सागर झील में बुधवार को ट्रायल के बाद हिमाचल की टीम तैयार की गई जो कि जल्द ही यहां से कर्नाटक के लिए रवाना होगी। टीम को गोविंद सागर झील में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है जिससे कि वह राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल के लिए मेडल हासिल कर सके।

हिमाचल प्रदेश की टीम में राज्य भर के 12 जिलों से करीब 30 प्रशिक्षित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और उन्हें ड्रैगन बोट के विभिन्न गुर भी सिखाए गए हैं। इस अवसर पर हिमाचल काइकिंग कानोइंग संघ के राज्य महासचिव पदम सिंह गुलेरिया विशेष तौर पर उपस्थित रहे। उनके साथ बिलासपुर जिला एसोसिएशन के सदस्य भी गोविंद सागर झील के किनारे ट्रायल के दौरान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में अडानी के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर स्टेट एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने मारा छापा\

राज्य महासचिव पदम सिंह गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम को ट्रायल के बाद तैयार किया गया है और इन्हें अगले कुछ दिनों गोविंदसागर झील में तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि सभी बच्चे अपना बेहतर प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर कर सकें। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।

वहीं, बिलासपुर काईकिंग एंड कनोइंग संघ के जिला प्रधान कमल गौतम ने भी हिमाचल प्रदेश की टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी खिलाड़ियों ने इससे पहले भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया है और उन्हें उम्मीद है कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह सभी अपना बेहतर प्रदर्शन करके हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।