विधायक सुभाष ठाकुर ने रखी पेयजल योजना की नींव

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर
सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने नवगठित पंचायत नोग में 1 करोड़ 95 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल योजना का शिलान्यास किया उन्होंने कहा कि बागी बिनोला तथा नोग पंचायत के काफी गांव को अब पानी की समस्या से झूजना नहीं पड़ेगा उन्होंने कहा जो जनता से वादे किए गए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पूरे विधानसभा क्षेत्र मे 62 करोड़ की लागत से 10 स्कीमों को लगाया गया है। इससे हर घर में पानी की सप्लाई पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि कोलडेम पानी की स्कीम से 1 लाख लोगों का इस स्कीम से लाभ होगा। उसी तरह 10 स्कीमों से सदर के लोगंो को आने वाले 20 वर्षों तक पानी की कोई समस्या नहीं आएगी। उन्होंने कांग्रेस के ऊपर प्रहार करते हुए कहा कि अपने ही लोगों के घरों में नल लगवाए। जातिवाद करना तथा गांव में पानी को लेकर लड़ाई-झगड़े करवाना कांग्रेस के कार्य काल में होता था।