एसके शर्मा। बड़सर
उपमंडल के तहत आने वाले बिझड़ी क्षेत्र में होम क्वारन्टीन में रह रहे लोगों को तरह तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। उपमंडल बड़सर के मंगनोटी गांव को बफर जोन घोषित करने के बाद से पेयजल सम्बंधी दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। बताते चलें कि बिझड़ी क्षेत्र के मंगनोटी गांव में ग्रामीणों को तीसरे दिन पेयजल सप्लाई मिल पाती है। लेकिन विद्युत आपूर्ति बाधित होने के चलते पिछले चार दिनों से सप्लाई नहीं हो पाई है। ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या घरों में क्वारन्टीन किये गए लोगों को पेश आ रही है। लोग क्वारन्टीन नियमों के अनुसार हैंडपम्प से पानी लाने के लिए घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। इसके साथ ही गांव के अन्य लोग भी बफर जोन के कारण घरों से बाहर नहीं निकल सकते। ऐसे में घरों में रह रहें बुजुर्ग व अन्य लोगों को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बाहर राज्यों या जिलों से आये कई लोग होम क्वारन्टीन किये गए हैं। जिन्हें ज्यादा समस्या पेश आ रही है। पानी न आने की सूरत में ये अन्य लोगों के रहमोकरम पर निर्भर हैं। गंाव के एक युवक अमन शर्मा ने बताया कि उसके माता पिता घर मे क्वारन्टीन किये गए हैं। पेयजल सप्लाई न आने के कारण वे परेशान हैं तथा पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाने पर मजबूर हैं। उधर कनिष्ठ अभियंता आईपीएच अनिल धीमान ने बताया कि गांव में कई लोग टुल्लू पम्प का प्रयोग करके समस्या को बढ़ा रहे हैं तथा बफफर जोन के कारण कर्मचारी भी निरीक्षण नहीं कर पा रहे। समस्या दूर करने के लिए पेयजल सप्लाई के समय को बढ़ाया जाएगा व टुल्लू जब्त किए जाएंगे।