भुक्की की बड़ी खेप के साथ चालक गिरफ्तार

Driver arrested with huge consignment of Bhukki
भुक्की की बड़ी खेप के साथ चालक गिरफ्तार

नालागढः- बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। बद्दी पुलिस की माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल की टीम ने देर शाम कोटला कलां के समीप नाका लगा रखा था। टीम को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर एक डस्टर गाड़ी DL8CZ0735 को रोका और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो तीन बोरों में 88.010 किलो भुक्की बरामद की।

यह खबर पढ़ेंः- ABV महाविद्यालय तकीपुर में ABVP छात्रों के आह्वान पर खुली कैंटीन

मिली जानकारी के अनुसार नालागढ़ की दभोटा चौकी के तहत पड़ते गांव कोटला कलां रोड पर पुलिस ने नाका लगा रखा था। जिस दौरान पुलिस ने एक डस्टर गाड़ी को रोका और तलाशी ली गई तो उस गाड़ी में से 88.010 किलो भुक्की बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को भी हिरासत में ले लिया है।

आरोपी की पहचान गुरमेल सिंह, पिता का नाम बागी राम, गांव बरुवाला मेस्सेवाल तहसील आनंदपुर साहिब जिला रूपनगर, पंजाब के रूप में हुई हैं, फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस की टीम में हेड कांस्टेबल अमरजीत, दीवान चंद, धर्मपाल, महेश, प्यारा लाल, बहादुर सिंह, रमनजीत, चंद्र शेखर व डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नाके के दौरान दिल्ली नंबर गाड़ी से 88.10 ग्राम भुक्की बरामद की है। आरोपी को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और उस से पूछताछ जारी है।
संवाददाताः- सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।