बैजनाथ । कार्तिक
उपमंडल के जंडपुर गांव में बीते सायं टिप्पर के टायर के नीचे आ जाने से चालक की मौके पर मौत हो गई। जंडपुर पंचायत के उपप्रधान वीरेंद्र जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 44 वर्षीय सुरिन्द्र कुमार अपना काम निपटाने के बाद टिप्पर को घर के पास खड़ा करने के बाद हॉर्न में आई खराबी को जांचने के लिए टिप्पर के नीचे ठीक करने लगा कि अचानक टिप्पर के चलने से उक्त चालक का सिर टायर के नीचे आ गया। जिसके कारण मौके पर उसकी मौत हो गई।
डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चन्द ठुकराल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम उपमंडलीय चिकित्सालय पालमपुर में करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की पुलिस जांच कर रही है।