30 बिगडै़ल चालकों के काटे चालान

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने व यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए रविवार को पुलिस ने बस अड्डे के निकट इंद्रपाल चौक पर बड़ा नाका लगाया। यातायात प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में लगाए गए इस नाके के दौरान हर ओर जाने वाले वाहन का निरीक्षण किया गया, वहीं मौके पर करीब 30 वाहनों के चालान काटे गए। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है। उन्होंने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।