सोलन में सड़क हादसों को रोकने के लिए चालकों_परिचालकों को किया गया जागरूक

अमरप्रीत सिंह पुंज। सोलन
आये दिन हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए और अमूल्य जिन्दगियो को बचाने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलए जाते है, इसी कड़ी में सोलन के नए बस अड्डे  में चालकों एवं परिचालकों के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया।
जिसमे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सोलन यातायात प्रभारी डीएसपी रमेश शर्मा एवं आरटीओ सोलन नरेंदर चौहान द्वार जागरूक किया गया। इस कैंप में विशेष रूप से बस चालक परिचालकों, टैक्सी चालक, ऑटो चालक, एवं पिकअप चालकों एवं ट्रक ऑपरेटरों ने लिया।
भाग इस अवसर पर डीएसपी रमेश शर्मा एवं आरटीओ सोलन नरेंदर चौहान ने कहा की सभी वहान चालकों को यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके उन्होंने कहा की उनका मकसद चालान करना नहीं केवल हादसों को रोकना है और अमूल्य जिन्दगियो को बचाना है।