फोन सुनते हुए बाइक चलाना पड़ा मंहगा, 2500 का कटा जुर्माना

Driving a bike while listening to the phone was expensive, a fine of 2500
यातायत नियमों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं

फतेहपुर : पुलिस थाना फतेहपुर की टीम ने शुक्रवार को पुलिस थाना फतेहपुर के मुख्यद्वार के समीप नाका लगाते हुए दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। कार्यवाहक थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने खुद वाहन चालकों को रोक उनके कागजात चैक किए तो वहीं हैड कांस्टेबल अनन्त शर्मा ने कागजात पूरे न दिखा पाने वाले चालकों के ऑनलाइन चालान काटे।

यह भी पढ़ें : शिमला में जल्द शुरु होगा डिजिटल रुपए

इस दौरान जहां बिना हेलमेट वाहन चालकों के काटे गए, तो वहीं एक बाईक सवार को बाइक चलाते वक्त फोन सुनना महंगा पड़ा। जिसका मौके पर ही 2500 रुपए का चालान काटा गया। जानकारी देते हुए कार्यबाहक थाना प्रभारी रजिंदर ठाकुर ने बताया यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

संवाददाता : सुरिंदर मिनहास

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।