द्रोणाचार्य कॉलेज में दो दिवसीय वर्चुअल सेमिनार, 42 प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने आईक्यूएसी के सौजन्य से (सक्षम) युवा परिपेक्ष्य एवं युवाओं की खोज थीम पर वर्चुअल माध्यम से दो दिवसीय सेमिनार का समापन किया गया। जिसमें समापन पर प्रोफेसर अमित कौट्स, विभागाध्यक्ष व शैक्षणिक अधिष्ठाता, शिक्षा विभाग, गुरुनानक देव विश्वविद्यालय ,अमृतसर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। दूसरे दिन भी विधिवत मन्त्रोंचारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने मुख्यतिथि का स्वागत किया।

मुख्यातिथि प्रोफेसर अमित कौट्स ने दी दिवसीय वर्चुअल सेमिनार के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान महाविद्यालय द्वारा विद्यर्थियों के ज्ञानार्जन में समय का सदुपयोग किया गया है। उन्होंने बच्चों के संज्ञनात्मक विकास व शोध पत्र से सम्बंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने महाविद्यालय के प्रवक्ताओं से बात करते हुए बताया कि एक्शन रिसर्च पर काम करना चाहिए।

विद्यार्थियों ने किए पेपर प्रस्तुत…..

इसके बाद तकनीकी सत्र के दूसरे दिन प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस ऑनलाइन सेमिनार में महाविद्यालय के समस्त बच्चे जुड़े व 42 के करीव प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता व महाविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा व सहायक आचार्य अनिता चंदेल ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर शिरकत की साथ ही छात्रों की शंकाओं का निवारण किया। वहीं विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा ने द्रोणाचार्य परिवार का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

ये रहे मौजूद……
इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ,प्राचार्य डॉ बीएस बाघ, शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा,डॉ पूनम देवी ,राजेश राणा, मुकेश राणा ,सहायक प्रवक्ता अनिता चन्देल,सचिन पगरोत्रा, डॉ कनिका, कृतिका कटोच सहित समस्त प्रवक्ता वर्ग व विद्यार्थी उपस्थित रहे।