उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी शहर के सुहड़ा मोहल्ला में किराए के कमरे में नशे का धंधा करने वाले दो आरोपियों के कब्जे से 13.9 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने एक युवक और महिला को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 25 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात जिला मंडी पुलिस के विशेष जांच दल एसआईयू के इंचार्ज अपनी टीम सहित थाना सदर क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान जब टीम बस स्टैंड मंडी के समीप मौजूद थी तो दो लोगों द्वारा शहर के सुहड़ा मोहल्ला में स्थित उनके किराए के मकान में हेरोइन बेचने का काम करने की जानकारी प्राप्त हुई।
इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपियों के किराए के कमरे में दबिश देकर दो आरोपियों के कब्जे से तलाशी के दौरान 13.9 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की शिनाख्त हेमराज उर्फ बबलू(35) पुत्र नारायण सिंह निवासी गांव रछवाण डाकघर पदवाहन तहसील पधर जिला मंडी और डोलमा(37) पत्नी अर्जुन सिंह निवासी गांव व डाकघर व तहसील औट जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले में आज शनिवार को आरोपियों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।