तीसरी मंजिल से कूदा शराबी, लाेगाें ने किया पुलिस के हवाले

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मंडी

नगर निगम के पैलेस कालोनी वार्ड में एक शराबी नशे की हालत में घर में घुस गया और बाद में लोगों से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मेडिकल के बाद उसे पत्नी के हवाले कर दिया। बिलासपुर जिले से संबंधित बताया जा रहा उक्त नशेड़ी गलती से पैलेस कालोनी के एक घर में घुस गया।

उसके घुसने की जानकारी मकान मालिक को लग गई। शोर मचाने पर जब वह भागा, तो तीसरी मंजिल से ही उसने छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि इस दौरान उसे कोई चोट नहीं आई। हालांकि लोग उसे चोर बता रहे थे, लेकिन पत्नी ने उसके मानसिक रूप से बीमार होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस ने उसे पत्नी के हवाले लेकर दिया।