चंबा में सबसे अधिक वोटों से जीते डीएस ठाकुर

DS Thakur won with maximum votes in Chamba
चंबा में सबसे अधिक वोटों से जीते डीएस ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। बनीखेत

भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर ने 9,918 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदारों में शुमार आशा कुमारी को करारी शिकस्त दी। विधानसभा चुनाव में जिले के पांचों विस क्षेत्रों में से डलहौजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर ने 9,918 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदारों में शुमार आशा कुमारी को करारी शिकस्त दी।

चुनावों के नतीजों पर नजर दौड़ाई जाए तो वर्ष 2017 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से महज 566 मतों से पिछड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी ने जिले में सबसे अधिक मत लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए जीत हासिल की। सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी की जीत की कामना को लेकर चुनावी नतीजों को सुनने के लिए पहुंचे उनके समर्थक ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए एक-दूसरे को बधाई देते दिखे।

वहीं चुनावी नतीजे सामने आने पर मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठाकर फूल मालाओं से लाद कर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं डलहौजी से विस चुनाव जीत चुके डीएस ठाकुर ने अपने समर्थकों का हाथ जोड़ कर अभिवादन स्वीकार किया।

बहु तकनीकी संस्थान सरोल में विधानसभा क्षेत्र डलहौजी की चुनावी मतगणना के पहले ही राउंड से भाजपा प्रत्याशी 268 मतों की लीड लेकर आगे निकले। दूसरे राउंड में 1,187 मत, तीसरे राउंड में 1,821, चौथे में 4,110, पांचवें में 4,991, छठे में 5,684, सातवें में 7,191, आठवें में 8,694, नौवें में 9,119 और दसवें राउंड में 9,617 मतों और पोस्टल बैलेट पेपरों को डालकर भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर ने कांग्रेसी प्रत्याशी आशा कुमारी को 9,918 मतों से हराया।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।