मतगणना को लेकर पुलिस की तैयारियों की DSP कांगड़ा ने दी जानकारी

DSP Kangra gave information about the preparations of the police regarding the counting of votes

कांगड़ाः डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने कांगड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर कांगड़ा पुलिस की तैयारियो के बारे में आज विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि कल शाम से ही पुलिस के 50 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे। जोकि किसी भी बाहरी व्यक्ति को सभागार के बाहर दाखिल नहीं होने देंगें। केवल चुनावी कर्मियों को ही पहचान पत्र दिखा कर अंदर जाने दिया जाएगा।

किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जिन कर्मियों को पहचान पत्र चुनाव आयोग द्वारा दिए गए है केवल उन्हें ही अंदर मतगणना के दौरान जाने दिया जाएगा। साथ लगते पीडब्ल्यूडी निवास स्थान की खाली जगह पर ही चुनावों की मतगणना के दौरान लोगों को रुकने दिया जाएगा व मुख्य दरवाजे के बाहर किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय में 2.50 करोड़ रुपये के जर्मप्लाज्म रिसोर्स नेटवर्क की स्थापना होगी

कल शाम से किसी भी व्यक्ति की गाड़ी को पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जिन कर्मियों की चुनाव के दौरान ड्यूटी लगाई गई है उन्हे भी वाहन बाहर के स्थानों पर आसपास लगती पार्किंग में ही खड़े करने को कहा जाएगा। 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे मतों की मतगणना शुरू हो जाएगी। जिसमें उम्मीदवारों के समर्थक नतीजे जानने के लिए पीडब्ल्यूडी निवास स्थान की खाली जगह पर ही मौजूद रहेंगे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।