राजनीतिक रंग लेने लगा डीएसपी का तबादला

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ के उपपुलिस अधीक्षक पूर्ण चंद ठुकराल के तबादले को लेकर विधायक के द्वारा जारी किया गया एक डीओ लेटर चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व विधायक बैजनाथ किशोरी लाल ने उप पुलिस अधीक्षक के तबादले को डीओ लेटर जारी करने का कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि कोरोना की इस आपदा की घड़ी में प्रशासनिक अधिकारी दिन-रात कार्य कर रहे हैं और ऐसी घड़ी में तबादलों के लिए डीओ जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके दिन रात कार्यो को लेकर लोग द्वारा ऐसे अधिकारियों की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

दूसरी तरफ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविंद्र राव ने कहा कि ईमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों की कार्यप्रणाली विधायक को रास नहीं आ रही है और इसी वजह से दिन-रात काम करने वाले बैजनाथ के उप पुलिस अधीक्षक का तबादला करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। रविन्द्र राव ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की बदला बदली का खेल नहीं रोका गया तो युवा कांग्रेसी विधायक का पुतला जलाकर उनको आईना दिखाएंगे। वही बैजनाथ के नोरी पंचायत के प्रधान विजय कुमार ने भी उप पुलिस अधीक्षक पूरन चंद ठुकराल के तबादले को जारी किए गए डीओ लेटर का विरोध किया है और कहा है कि अगर पूर्ण चंद का तबादला किया गया तो वे आत्मदाह करेंगे।