वर्तमान पंचायत के प्रतिनिधियों की नाकामी के चलते पूर्व प्रधान ने कोरम पूरा करने का उठाया ऐतिहासिक कदम

वर्तमान पंचायत के प्रतिनिधियों की नाकामी के चलते पूर्व प्रधान ने कोरम पूरा करने का उठाया ऐतिहासिक कदम

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
पूर्व प्रधान परमजीत मनकोटिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि पंचायत सिद्धपुरघाड़ के प्रतिनिधि जानबूझ कर ही आम ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं करते क्योंकि सिधपुरघाड़ पंचायत को बने हुए दो साल समय बीत गया है और बड़ी मुश्किल से एक-दो ही आम ग्राम सभाओं का कोरम पूरा हो पाया है।
पंचायत के प्रतिनिधि आम ग्राम सभा की जानकारी ही लोगों को नहीं देते जिससे लोग समय पर आम ग्राम सभा में भाग नहीं ले पाते। जिस कारण समस्त पंचायत का विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः प्रदेश में एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब!

अब पूर्व प्रधान ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए खुद लोगों को आम ग्राम सभा में पधारने की समाचार पत्र के माध्यम से अपील की है और कहा कि ग्राम पंचायत सिद्धपुर घाड में 23 जनवरी को ग्राम सभा है।
इसलिए आप सब से आग्रह है कि आप सब 10ः00 बजे से 2ः00 बजे तक पंचायत में आकर ग्राम सभा में हस्ताक्षर करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि हमारे कार्य पंचायत की शेल्फ में डाले जाएं और हम सब अपने कार्य करवा सकें।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।