बिलासपुर में जमीन के नीचे हलचल, भूकंप के झटकों से सहमे लोग

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल की धरती लगातार भूकंप के झटकों से हिल रही है। चंबा के बाद शनिवार को बिलासपुर जिले में भूकंप का झटका लगने से लोग सहम गए। भूकंप का झटका 10 बजकर 34 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। लोग घरों से बाहर निकल आए।

  • रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई भूकंप की तीव्रता
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र जिला बिलासपुर ही था। प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।