
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि अगर सरकार ने इस मामले में जांच नहीं करवाई और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो शहर की जनता के साथ मिलकर नगर परिषद कांगड़ा के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। सरकार से मांग की है कि नप के चुनावी वर्ष में नप अध्यक्ष की वित्तीय शक्तियां पंचायत प्रधान की तरह वापस ली जाए, ताकि पैसे का दुरुपयोग न हो।
इस बाबत बात करने पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल ने कहा कि यह जो भी कार्य करवाया जा रहा है यह कार्य नगर परिषद की मासिक बैठक में रेजोल्यूशन डाल गया था व किया तय गया था कि इस कार्य को नगर परिषद द्वारा खुद करवाया जाएगा।
इस बाबत बात करने पर नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि यह जो कार्य करवाया जा रहा है वह सभी मापदंडों के साथ करवाया जा रहा है। बाकायदा इस कार्य की मासिक बैठक में चर्चा हुई थी, उसके बाद निर्णय लिया गया था कि इस कार्य को नगर परिषद करवाएगी। और यह जो कार्य करवाया जा रहा है इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नगर परिषद का विकास करवाना है।