नगर परिषद कांगड़ा द्वारा बिना टेंडर के बनाया जा रहा भूकंप स्मारक : अमित वर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
नगर परिषद कांगड़ा द्वारा भूकंप स्मारक पर आठ लाख रुपये का शेड निर्माण कार्य बिना ऑनलाइन टेंडर के करवाया जा रहा है, जो नियमानुसार एक लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों के लिए अनिवार्य है। यह बात जारी प्रेस बयान में कांगड़ा जन हित संगठन के अध्यक्ष अमित वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि  एक लाख रुपये से अधिक का कार्य ऑनलाइन टेंडर के बिना नहीं किया जा सकता, तो यह कार्य कैसे करवायां जा रहा है। उन्होने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा लोहे के सामान के लिए कोई कोटेशन नहीं ली गई और एक चुनिंदा दुकान से मनमाने दाम पर सामान खरीदा जा रहा है व जो बिल्डिंग का वर्क कर रहे हैं क्या वह नगर परिषद के कर्मचारी है। अमित वर्मा ने कहा कि भूकंप स्मारक पर शेड बनाने के बजाय पुराना कांगड़ा के बालाजी मार्ग की मरम्मत करवाई जाए, जहां से रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं और वहां  पर  रेन शेल्टर बनवाकर जनता को सुविधा प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के चयन में गंभीरता बरती जाए, अन्यथा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि अगर सरकार ने इस मामले में जांच नहीं करवाई और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो शहर की जनता के साथ मिलकर नगर परिषद कांगड़ा के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।  सरकार से मांग की है कि नप के चुनावी वर्ष में नप अध्यक्ष की वित्तीय शक्तियां पंचायत प्रधान की तरह वापस ली जाए, ताकि पैसे का दुरुपयोग न हो।

इस बाबत बात करने पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल ने कहा कि यह जो भी कार्य करवाया जा रहा है यह कार्य नगर परिषद की मासिक बैठक में रेजोल्यूशन डाल गया था व किया तय गया था कि इस कार्य को नगर परिषद द्वारा खुद करवाया जाएगा।

इस बाबत बात करने पर नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि यह जो कार्य करवाया जा रहा है वह सभी मापदंडों के साथ करवाया जा रहा है। बाकायदा इस कार्य की मासिक बैठक में चर्चा हुई थी, उसके बाद निर्णय लिया गया था कि इस कार्य को नगर परिषद करवाएगी। और यह जो कार्य करवाया जा रहा है इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य नगर परिषद का विकास करवाना है।

Please share your thoughts...