मंडी सहित इन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Earthquake tremors felt in these districts including Mandi
जोगिंद्रनगर रहा केंद्र, 4.1 की तीव्रता से थर्राई धरती

मंडी : हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके रात को करीब 9:33 बजे महसूस किए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके मंडी के अलावा कुल्लू, कांगड़ा, बिलासपुर, शिमला में भी महसूस किए गए हालांकि इनकी टाइमिंग बस तीन से पांच सेकंड तक ही रही।

यह भी पढ़ें : बिलासपुर से चुनाव ड्यूटी के लिए चंबा आए कर्मचारी की मौत

इस दौरान कई लोग दहशत के चलते अपने घरों से निकलकर खुली जगहों की ओर भागे। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भूकंप से कहीं भी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। वहीं भुंतर और मनाली में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। बता दें हिमाचल भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से सबसे अति संवेदनशील क्षेत्र हैं।

संवाददाता : ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।