ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों पर चलेगा शिक्षा विभाग का डंडा

Education Department will run against the teachers who teach tuition
ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों पर चलेगा शिक्षा विभाग का डंडा

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब न ट्यूशन सेंटर चला पाएंगे और न ही स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर पर ट्यूशन पढ़ा पाएंगे।

यदि वह ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ जांच होगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह खबर पढ़ेंः आज नूरपुर के इलाकों में बिजली रहेगी गुल

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि निदेशालय में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि कुछ शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की जगह ट्यूशन पढ़ने का दबाव बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी स्कूलों के शिक्षकों के ट्यूशन पढ़ाने पर हिमाचल एजूकेशन कोड के तहत रोक लगाई गई है। निजी स्कूलों के शिक्षक भी बच्चों को ट्यूशनस के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा मामला आता हैं तो नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।