शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का तंज- MC चुनावों को छोड़ नेता बदलने में लगी है भाजपा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

दो मई को नगर निगम शिमला के चुनाव है. कांग्रेस-भाजपा ने चुनाव में जीत के लिए पूरा दम झोंक दिया है. 30 अप्रैल को नगर निगम सोमवार चुनाव प्रचार रुक जाएगा. इससे पहले दोनों ही पार्टी पूरा दम लगाकर चुनाव लड़ रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम शिमला चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने साल 2021 में उपचुनाव साल 2022 में विधानसभा चुनाव जीते हैं और अब साल 2023 में कांग्रेस नगर निगम शिमला का चुनाव जीतने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः सदर मंडी भाजपा का कांग्रेस नेताओं पर तंज, कहा-हारे और नकारे कर रहे जनादेश का अपमान

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. मंगलवार को कांग्रेस नगर निगम शिमला चुनाव के लिए मेनिफेस्टो भी जारी करेगी. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि जहां आठ दिन बाद नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के चुनाव हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी अपना अध्यक्ष बदलने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरा दम लगा कर चुनाव लड़ रही है और भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा में कितनी गुटबाजी और चुनाव के इस दौर में पार्टी को किस दौर से गुजरना पड़ रहा है.

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।