DAV पब्लिक स्कूल तियारा में छात्रों को किया शैक्षणिक मार्गदर्शन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा की प्रधानाचार्या श्री मति एकता ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आज चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से तीन सदस्यीय वैज्ञानिक की टीम जिसमें डॉ सपना गौतम, डॉ मधुर कटोच और डॉ अरुणा राणा ने स्कूल के बारहवीं के विद्यार्थियों के साथ उनके भविष्य संबंधित शैक्षणिक मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को सामाजिक अप्प्स से दूरी बनाएं और उन्होंने यह भी बताया कि आज के इस समय में बहुत चुनोतियाँ हैं और पग पग पर प्रतियोगिता है ।

इसलिए हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के चारों कॉलेज के बारे में बताया जिसमें वेटेरनरी साइंस, बेसिक साइंस, एग्रीकल्चर साइंस और कम्युनिटी साइंस के बारे में और इसमें आगे क्या भविष्य है उसके बारे में बताया।डॉ सपना गौतम ने अपने जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि कोई भी राह आसान नही होती जब तक कड़ी मेहनत न हो। विद्यार्थियों ने भी आई हुई टीम से प्रश्न पूछे। प्रधानाचार्या ने आये हुए अथितियों का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया।

Please share your thoughts...