औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में भारत बंद का दिखा असर

सुरेंदर सिंह सोनी। नालागढ़

नालागढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर काले कृषि कानूनों के विरोध में रोष रैली निकाली गई। सर्वप्रथम सभी किसान रेस्ट हाउस में एकत्रित हुए वहां से जुलूस की शक्ल में नालागढ़ बाजार से होते हुए एसडीम कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काले कृषि कानून को वापस लेने की अपील की।

  • नालागढ़ बाजार में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
  • किसानों ने नालागढ़ नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम

नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने बताया कि काले कृषि कानून किसानों के हितों में नहीं है पिछले 1 साल से किसान सिंघु बॉर्डर पर काले कृषि कानूनों के विरोध में बैठे हुए हैं। लेकिन केंद्र सरकार कोई भी सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अन्नदाता को परेशान कर रही है। अगर जल्द ही यह कानुन वापस नहीं लिए गए तो इसका खामियाजा केंद्र की भाजपा सरकार को भुगताना पड़ेगा।

शिरोमणि अकाली दल के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर ने बताया कि काले कृषि कानूनों के विरोध में हिमाचल के सभी किसान एकजुट है तथा संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज किसान एकत्रित होकर बिलो का विरोध कर रहे हैं। नालागढ़ में भी सभी दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर किसानों का समर्थन किया। उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि कानुनो को वापस लेने की अपील की।