पीस मील वर्करों की हड़ताल का असर, बिना मरम्मत खड़ी हो गईं एचआरटीसी की 1000 बसें

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के एचआरटीसी कर्मचारियों की टूल डाउन हड़ताल का असर दिखने शुरू हो गया है। इससे प्रदेश भर में एचआरटीसी की 28 वर्कशॉप में एक हजार बसें बिना मरम्मत खड़ी हो गई हैं। एचआरटीसी ने कई रूटों को क्लब कर दिया है लेकिन अभी भी करीब 200 रूट ठप हैं, जिससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जिला शिमला में 60, मंडी में 26, कुल्लू में 16, चंबा में 11, सोलन में चार रूट ठप हैं।

इसके अलावा प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में भी कई रूट बंद हैं। एचआरटीसी ने पीस मील और तकनीकी कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने के लिए पत्र लिखा है। कहा गया है कि इनका मामला सर्विस कमेटी और प्रदेश सरकार से उठाया गया है। वहीं, तकनीकी और पीस मील वर्करों का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से वर्करों को अनुबंध पर लाने संबंधित पत्र जारी नहीं किया जाता, तब तक वे हड़ताल जारी रखेंगे। तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव पूर्ण चंद ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी हर दिन 2 से 4 बजे तक हड़ताल पर हैं। पीस मील वर्कर पिछले 16 दिनों से हड़ताल पर हैं।