उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
मंडी संसदीय क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, व्यय और पुलिस पर्यवेक्षकों ने चुनाव प्रबंधों का जायजा लेते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधिक्षकों को चुनाव आयोग द्वारा जारी 72 घंटे की एसओपी का पूरी तरह से पालन करने के निर्देेश दिए हैं। बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक विनित नंदनवार व पुलिस पर्यवेक्षक मंजुनाथ उपस्थित रहे जबकि व्यय पर्यवेक्षक राकेश झा तथा उपायुक्त कुल्लू, लाहौल स्पीती व किन्नौर ऑनलाईन बैठक में जुड़े थे। बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर 2-मंडी संसदीय क्षेत्र अपूर्व देवगन ने बताया कि चुनाव आयोग के 72 घंटे एस.ओ.पी. (निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया) की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में मतदान को लेकर सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। निगरानी दलों द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के लिए गठित उड़नदस्ते तथा स्थैतिक निगरानी टीमें हर एक गतिविधि पर नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि जिला में मतगणना केंद्रों पर जरूरी प्रबंध पूरे कर लिए हैं। मतदान के उपरांत ईवीएम तथा वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने के लिए आवश्यक मुवमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है। सामान्य पर्यवेक्षक विनित नंदनवार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों मतदान के अन्तिम 72 घंटों में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
पुलिस पर्यवेक्षक मंजु नाथ ने कहा कि मतदान के लिए सुरक्षा इंतजामों में कोई कमी न रहे। बिना पुलिस कर्मी के ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की मूवमेंट न हो। इसकी पूरी तरह पालना हो। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि चुनावों की दृष्टि से जिला में पुलिस पुरी तरह सतर्क है। नाकों पर पहरा कड़ा कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।