हिमाचल में आज सांय पांच बजे थमेंगे चुनाव प्रचार के पांव

Election campaign will stop at 5 pm today in Himachal

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार आज सायं पांच बजे से थम जाएगा और साथ ही स्टार प्रचारकों को अपने राज्यों व स्थानों पर लौटना होगा। प्रत्याशियों को छोड़ अन्य नेताओं को दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में रहने की अनुमति नहीं होगी।

सभी प्रत्याशिायों के लिए चुनाव प्रचार निषेध हो जाएगा। यदि इसके बावजूद भी अगर कोई प्रत्याशी चुनाव प्रचार करते हुए पाया जाता है तो यह चुनाव आचार संहिता का उलंघन होगा और उस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा कड़ी कारवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः ओल्ड इज गोल्ड अंताक्षरी से दिया मतदान का संदेश

वीरवार शाम पांच बजे के बाद किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। रैली, रोड शो व लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं हो सकेगा। जहां पर मतदाता सूची में नाम है वहीं पर वे रह सकेंगे। प्रत्याशी चाहे किसी भी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है, जहां से चुनाव लड़ रहा है वहां रह सकेगा।

अब घर-घर जाकर प्रचार हो सकेगा। घर-घर प्रचार के लिए भी पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इस संबंध में चुनाव विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। विज्ञापन भी चुनाव विभाग की ओर से बनाई समिति से पारित होने के बाद ही छप सकेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।