राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अहजू में आज हेड बॉय और हेड गर्ल के लिए चुनाव

Election for head boy and head girl in Government Senior Secondary School Ahju today

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अहजू में आज हेड बॉय और हेड गर्ल के लिए चुनाव हुआ जिसमें सभी बच्चों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। हेड वॉय और हेड गर्ल के लिए सभी विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट किया। यह चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रही जिसमें नामांकन से लेकर मतगणना व नतीजों तक पूरी चुनाव प्रक्रिया को अपनाया गया। पोलिंग पार्टी में भी बच्चों ने ही अपनी भूमिका निभाई और साथ ही मतगणना के लिए भी अध्यापकों के सहयोग से चुनाव के नतीजों को घोषित करने में अपना पूरा योगदान दिया।

स्कूल प्रधानाचार्या मीना राठौर ने मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका अदा की। वहीं प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस अविनाश भलारिया चुनाव में पर्यवेक्षक की भूमिका में रहे। सारी चुनाव प्रक्रिया प्रवक्ता राजनीति शास्त्र राकेश कुमार की देखरेख में हुई जिन्होंने रिटर्निंग अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त अहजू स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी अपनी-अपनी भूमिका का पूरी तत्परता से निर्वहन किया।

आज के दिन सुबह ही मतदान 9ः00 बजे से आरंभ हो गया था व 11ः00 बजे तक मतदान चला। इस मतदान में कुल 168 मतदाताओं ने भाग लिया। जिसके उपरांत मतगणना की गई। सबसे पहले हेड गर्ल के चुनाव नतीजे को घोषित किया गया जिसमें कि पायल ने 60 मत हासिल करके विजय प्राप्त की। वही प्रियंका ने 58 मत हासिल करके कांटे की टक्कर दी। हेड बॉय के लिए मानव ने 91 वोटों के साथ विजय प्राप्त की। वहीं गौरव ने 68 मत हासिल किए। हेड बॉय चुनाव में 5 वोट अवैध घोषित हुए व 4 वोट नोटा को पडे। प्रधानाचार्या ने चुने हुए नए हेड बॉय और हेड गर्ल को शुभकामनाएं दी व उनसे उम्मीद जताई की स्कूल को आगे ले जाने में स्कूल प्रशासन को उनका भरपूर सहयोग मिलेगा।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।